Headlines
Loading...
Software || what is Software || Types of Software

Software || what is Software || Types of Software

Software || what is Software || Types of Software
·     Software

सॉफ्टवेयर, निर्देशों तथा प्रोग्राम्स का वह समूह है जो कम्प्यूटर को किसी कार्य विशेष को पूरा करने का निर्देश देता हैं. यह यूजर को कम्प्यूटर पर काम करने की क्षमता प्रदान करता हैं.

*सॉफ्टवेयर को हम क्यूँ देख या छु नहीं सकते हैं?

Softwares को हम अपनी आंखों से तो देख सकते हैं और ना ही इसे अपने हाथों से छु सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसका कोई भौतिक अस्तित्व नहीं होता हैं। यह एक आभासी वस्तु हैं जिसे केवल समझा जा सकता हैं.

*हम कभी भी सॉफ्टवेयर Application के बिना अपने Computer और Mobile को चला ही नहीं सकते हैं.

*सॉफ्टवेयर के विभिन्न प्रकारTypes of Software

1.System Software

2.Application Software

 

1. System Software

System Software वह Software है जो Hardware का प्रबंध एवं नियत्रंण करता है और Hardware एवं Software के बीच क्रिया करने देता है. System Software के कई प्रकार है.

1.1 Operating System

Operating System एक ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम होता है जो अन्य कम्प्यूटर प्रोग्रामों का संचालन करता है. ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर तथा कम्प्यूटर के बीच मध्यस्थ का कार्य करता है. यह हमारे निर्देशो को कम्प्यूटर को समझाता है.

*Example:-

Windows OS

Mac OS

Linux

UBUNTU

Android

1.2 Utility Programs

Utilities को सर्विस प्रोग्राम के नाम से भी जाना जाता है. यह कम्प्यूटर संसाधनों के प्रबंधन तथा सुरक्षा का कार्य करते है. लेकिन, इनका Hardware से सीधा संम्पर्क नही होता है. जैसे, Disk Defragmenter, Anti Virus प्रोग्राम आदि Utility प्रोग्राम है.

1.3 Device Drivers

Driver एक विशेष प्रोग्राम होता है जो इनपुट और आउटपुट उपकरणों को कम्प्यूटर से जोड़ता है ताकि ये कम्प्यूटर से संचार कर सके. जैसे Audio Drivers, Graphic Drivers, Motherboard Drivers आदि.

2. Application Software

Application Software को End User सॉफ़्टवेयर कहा जा सकता है, क्योंकि इसका सीधा संबंध यूजर से होता है. इसेApps’ भी कहते है. Application Software उपयोक्ता को किसी विशेष कार्य को करने कि आजादी देते है. इनके कई प्रकार है.

2.1 Basic Application

Basic Applications को सामान्य उद्देशीय सॉफ़्टवेयर (General Purpose Software) भी कहा जाता है. यह सामान्य इस्तेमाल के सॉफ़्टवेयर होते है. इनका उपयोग हम रोजमर्रा के कार्यों के लिए करते है.

किसी भी कम्प्यूटर उपयोक्ता को कम्प्यूटर पर कार्य करने के लिए Basic Application का इस्तेमाल तो आना ही चाहिए

 Word Processing Programs

Multimedia Programs

DTP Programs

Spreadsheet Programs

Presentation Programs

Graphics Application

Web Design Application

2.2 Specialized Application

Specialized Application को विशेष उद्देशीय सॉफ़्टवेयर (Special Purpose Software) भी कहा जाता हैं. इन सॉफ़्टवेयर को किसी खास उद्देश्य के लिए बनाया जाता है. इनका इस्तेमाल भी किसी कार्य विशेष को करने के लिए होता है.

Accounting Software

Billing Software

Report Card Generator

Reservation System

Payroll Management System

सॉफ्टवेयर का नाम

सॉफ्टवेयर का काम

सॉफ्टवेयर का प्रकार

AVG, McAfee, Norton

कम्प्यूटर की सुरक्षा

एंटीवायरस प्रोग्राम

VLC, Windows Music Player

आवाज सुनाना

साउंड प्रोग्राम्स

Computer Drivers

हार्डवेयर कम्युनिकेशन

यूटिलिटी

Gmail, Outlook, Thunderbird

ईमेल

संचार

Chrome, Firefox, Edge

इंटरने ब्राउजिंग

वेब ब्राउजर

Paint, Photoshop

ग्राफिक संभालना

ग्राफिक सॉफ्टवेयर

Word, Notepad, WordPad

विभिन्न डॉक्युमेंट्स बनाना

वर्ड एडिटर

MS Excel

स्प्रेडशीट्स बनाना

स्प्रेडशीट प्रोग्राम

Presentation

प्रेजेंटेशन, स्लाइड्स बनाना

प्रेजेंटेशन प्रोग्राम


0 Comments: