BASIC COMPUTER
RAM और ROM क्या है || Ram और Rom का फुल फ्रॉम क्या होता हैं || What Is Ram And Rom || What Is Different Ram And Rom
RAM और ROM क्या है || Ram और Rom का फुल फ्रॉम क्या होता हैं || What Is Ram And Rom || What Is Different Ram And Rom
RAM क्या होती है ?
RAM एक तरह की कंप्यूटर की इंटरनल मेमोरी होती है जिसे किसे भी कंप्यूटर में रैंडम तरीके से एक्सेस किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल कंप्यूटर और मोबाइल जैसे Devices में एप्लीकेशन और Software को चलाने के लिए किया जाता है।
RAM का फुलफॉर्म (Random Access Memory ). होता है। इसके अलावा, यह एक अस्थिर मेमोरी होती है क्योंकि सारे डेटा और निर्देश केवल इसके प्रसंस्करण के दौरान अस्थायी रूप से संग्रहीत होते हैं और कंप्यूटर बंद होने पर ये डेटा और निर्देश हमेशा के लिए खो जाते हैं।
1- DRAM (Dynamic Random Access Memory)
2- SRAM (Static Random Access Memory)
3- SDRAM (Synchrnous Dynamic Random Access Memory)
4- DDR (Double Data Rate Memory)
ROM क्या होती है ?
यह एक प्रकार की मेमोरी होती है जिसका फुलफॉर्म ( Read Only Memory ) होता है। इससे डेटा को सिर्फ पढ़ा जा सकता है, जबकि रैम में डेटा को पढ़ा और लिखा भी जा सकता है। यह एक Non-Volatile मेमोरी होता है, क्योंकि यह डेटा को स्थायी रूप से एकत्रित करता है।
रोम में एकत्रित डेटा को ना तो बदला जा सकता है और ना ही हटाया जा सकता है। क्योंकि ROM का प्राथमिक उपयोग बूटिंग प्रक्रिया के दौरान होता है। यह बूट स्ट्रैप लोडर प्रोग्राम को अपने पास स्टोर करता है।
यह एक शुरूआती प्रोग्राम होता है जिसका उपयोग सप्लाई ऑन होने पर कंप्यूटर को शुरू करने के लिए किया जाता है। देखा जाये तो computer की परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए ROM काफी बड़ी भूमिका निभाता है।
मुख्य तौर पर RAM चार प्रकार के होते हैं । जिसके बारे में आपको नीचे विस्तार से बताया गया है।
1- PROM (Programmable Read Only Memory)
2- EPROM (Erasable Programmable Read Only Memory)
3- EEPROM (Electronically Erasable Programmable Read Only Memory)
4- Flash Memory
5- Masked ROM
RAM और ROM में क्या अंतर है ?
सबसे मुख्य अंतर RAM और ROM में यह कि RAM किसी भी मोबाइल या कंप्यूटर में स्पीड के लिए जरुरी होता है, जबकि ROM को किसी भी मोबाइल या कंप्यूटर में स्टोरेज के तौर पर यूज़ किया जाता है।
0 Comments: