Headlines
Loading...
भारतीय भाषा में कंप्यूटर का उपयोग करने लिए खास परिशिष्ट | देवनागरी से आप क्या समझते है?

भारतीय भाषा में कंप्यूटर का उपयोग करने लिए खास परिशिष्ट | देवनागरी से आप क्या समझते है?

भारतीय भाषा में कंप्यूटर का उपयोग करने लिए खास परिशिष्ट

  •  देवनागरी से आप क्या समझते है?

देवनागरी का परिचय

आप जानते है की कंप्यूटर का उपयोग करते समय मुख्य रूप से अंग्रेजी भाषा का उपयोग किया जाता है।

जीस कीबोर्ड ( कुंजीपटल )का आप उपयोग करते हैं, वह भी अंग्रेजी भाषा में ही होता है। लेकिन जापान, चीन जैसे देशों में कंप्यूटर का उपयोग अंग्रेजी की जगह जापानी या चीनी भाषा में किया जाता है, उनके किबोर्ड उनकी उपनी भाषा में होते हैं।

अब कंप्यूटर का उपयोग करने के लिए हमभारतीय भाषाओं का उपयोग कर सकते हैं। अब आप Microsoft Word का उपयोग कर हिंदी पत्र या आलेख लिख सकते हैं । हम हिंदी में ईमेल या चैटिंग कर सकतें हैं। भारतीय मूल भाषाओं, जैसे हिंदी, मराठी,संस्कृत,कोंकणी,कश्मीरी और नेपाली की लिपि देवनागरी है। दुनिया की दूसरी भाषाओं की तरह देवनागरी भी बाईं से दाईं ओर लिखी जाती है । देवनागरी लिपि ग्याहरवीं शताब्दी की ब्रह्मी लिपि से बनी है । पहले यह संस्कृत लिखने के लिए विकसित की गई, लेकिन इसके बाद यह कई अन्य भाषाओं को लिखने के लिए उपयोग में लाई जाने लगी।

अपने कंप्यूटर पर आप दूसरी भाषाओं के पाठ लिखने के लिए दो विधियों का उपयोग कर सकते हैं। पहला है अंग्रेजी किबोर्ड पर विशिष्ट फॉन्ट का उपयोग कर देवनागरी में टाइप करना और दूसरा है फोनेटिक टाइपिंग जिसका अर्थ है उच्चारण के अनुरूप टाइप करना।

कंप्यूटर में पाठ टाइप करने से पहले,आपको अपने ऑपटिंग सिस्टम में किबोर्ड सेटिंग बदलना होगा । इसके बाद, स्क्रीन पर देवनागरी किबोर्ड प्रदर्शित कर या सीधे किबोर्ड पर टाइपिंग कर आप टेक्स्ट एप्लीकेशन में वर्णों को टाइप कर सकते हैं ।

फोनेटिक टाइपिंग द्वारा कंप्यूटर पर पाठ टाइप करते समय आप Goog।e IME का उपयोग कर सकते हैं । Goog।e IME में टाइपिंग सबके लिए बहुत सुविधाजनक है ।

अब हम देखेंगे की कंप्यूटर पर देवनागरी का उपयोग कैसे करते हैं ।


  • विडोंज ऑपरेटिंग सिस्टम में देवनागरी कीबोर्ड सेंटिंग 

पूर्व निर्धारित विधि से विंडोज ऑ परेटिंग सिस्टम में कुछ भाषाओं में पाठ टाइप नही किये जा सकेंगे । इसलिए अपने कंप्यूटर पर अपनी भाषा में टाइपिंग शुरू करने से पहले आपको अपने विंडोज ऑ परेटिंग सिस्टम में बदलाव करना होगा, और आपको इसे उन भाषाओं के फॉन्ट के संगत बनाना होगा । विंडोज 7  परेटिंग सिस्टम में कंट्रोल पैनल के उपयोग से आप देवनागरी किबोर्ड जोड़ सकते हैं । टास्क बार पर ‘’स्टार्ट’’ बटन पर क्लिक करें, ‘’कंट्रोल पैनल ‘’ पर क्लिक करें । अब कंट्रोल पैनल की बाई ओर दिख रहे ‘’कंट्रोल पैनल होम’’ विकल्प पर क्लिक करें । अब ‘’क्लॉक,लैंग्वेज एंड रीजन’’ पर ,इसके बाद ‘’चेंज किबोर्ड ऑर अदर इनपुट मेथड ‘’ विकल्प पर क्लिक करें । अब ‘’रीजनल एंड  लैंग्वेज ऑप्शन’’ विंडो में ‘’किबोर्ड एंड लैंग्वेज’’ में ‘’चेंज किबोर्ड’’विकल्प पर क्लिक करें । अब ‘’टेक्स्ट सर्विसेज एंड इनपुट लैंग्वेज’’ विंडो में ‘’जनरल’’ टैब में ‘’ऐड बटन’’पर किलिक करें ।            

 ‘’ऐड इनपुट लैंग्वेज’’ विंडोज में ‘’हिंदी –देवनागरी –इनस्क्रिप्ट’’ विकल्प ऐड करें । अब ‘’ओके’’ बटन पर क्लिक करें। फिर ‘’टेक्स्ट सर्विसेज एंड इनपुट लैंग्वेज’’ विंडो में ‘’अप्लाई’’ और ‘’ओके’’ बटन पर क्लिक करें ।                                                     

             अब टास्क बार की दाई और “EN” आइकन पर क्लिक करें । अब इस सूची में आप उन अन्य भाषाओ को भी देख सकते है, जिसे अपने जोरा है । इसमें “हिंदी (इंडिया) – देवनागरी – इनस्क्रिप्ट” विकल्प पर क्लिक करें और जिस प्रोग्राम से आप चाहते है, उसमें टाइपिंग शुरू करें।

0 Comments: